NCERT की ओर से कक्षा 5 से 8वीं कक्षा की वार्षिक असेस्मेंट परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी की गई है. इन कक्षाओं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है. परीक्षा की समय सीमा 3 घंटे निर्धारित की गई है. डिप्टी डीईओ डॉ. खुशीराम ने बताया कि 5 से 8वीं की डेट शीट जारी हो गई है अब उसी के अनुसार स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएंगी.
- 15 मार्च- कक्षा 6 की हिंदी, कक्षा 7 हिंदी और कक्षा 8वीं अंग्रेजी.
- 16 मार्च – कक्षा 5वीं की हिंदी, कक्षा 6 अंग्रेजी, कक्षा 7 अंग्रेजी और कक्षा 8 सोशल साइंस.
- 21 मार्च- कक्षा 5 मैथ, कक्षा 6 मैथ, कक्षा 7 मैथ और कक्षा 8वीं की साइंस.
- 22 मार्च- कक्षा 6 संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, कक्षा 7 संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, कक्षा 8वीं की हिंदी.
- 24 मार्च- कक्षा 5 की अंग्रेजी, कक्षा 6 साइंस, कक्षा 7 साइंस और कक्षा 8वीं मैथ.
- 25 मार्च- कक्षा 6 सोशल साइंस, कक्षा 7 सोशल साइंस और कक्षा 8 ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक(वोकल), उर्दू.
- 26 मार्च- कक्षा 5 ईवीएस, कक्षा 6 ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक(वोकल, इंस्ट्रूमेंटल), कक्षा 7 ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक(वोकल, इंस्ट्रूमेंटल), कक्षा 8 संस्कृत, पंजाबी, उर्दू की परीक्षा होगी.