Home शिक्षा रेवाड़ी BLISS स्कूल में होली उत्सव

रेवाड़ी BLISS स्कूल में होली उत्सव

116
0

रेवाड़ी –दिल्ली रोड स्थित BLISS बॉउण्टरा लिबरल इंटरनेशनल स्मार्ट स्कूल में होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ बच्चों ने एक दूसरें को गुलाल लगाकर और डांस करके खूब मस्ती की. स्कूल की प्रधानाचार्या ममता गौड़ ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है.

उन्होंने बच्चों को होली का महत्व बताते हुए कहा कि रंगों के इस त्यौहार पर मौज-मस्ती करने के साथ सावधानी भी बरतनी जरुरी है. जैसे की कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल ना करें, एक दूसरें को रंग लगाते समय ये ध्यान रखे की कहीं आखों में रंग ना चला जाएँ. इसके आलावा अनावश्यक पानी का इस्तेमाल करने से बचें.

स्कूल के डायरेक्टर रुपेश बॉउण्टरा ने कहा कि आजकल रंगों में मिलावट भी आ रही है. रंगों में कई तरह के कैमिकल मिलाये जाते है. इसलिए अच्छी क्वालटी के रंगों का इस्तेमाल करके अपनी शरीर का भी ध्यान जरुर रखें.