Home स्वास्थ्य सफ़ेद मोतियाबिंद के लक्ष्ण क्या ..कैसे होता है ईलाज, समझें आई सर्जन...

सफ़ेद मोतियाबिंद के लक्ष्ण क्या ..कैसे होता है ईलाज, समझें आई सर्जन डॉ प्राची जैन से

68
0

सफ़ेद मोतियाबिंद के लक्ष्ण क्या ..कैसे होता है ईलाज, समझें आई सर्जन डॉ प्राची जैन से

अगर आपको दूर का कम दिखाई दे रहा है ,  एक ही चीज दो नजर आ रही है .और बहुत जल्दी आपके चश्मे के नम्बर बदल रहें हो ,  तो आप समझ जायें की आपकी आँखों में मोतियाबिंद विकसित हो रहा है . ऐसे में जरुरी है की आप समय रहते अपने डॉक्टर से जाँच करायें,  क्योंकि मोतियाबिंद पकने के बाद आँखों के लिए परेशानी बढ़ सकती है . डॉक्टर्स का मानना है की मोतियाबिंद कोई बीमारी नहीं है ..ये उम्र के साथ करीबन सभी लोगों की आँखों में आ जाता है . लेकिन समय रहते इलाज कराने पर आप अपनी आँखों को सुरक्षित रख सकतें है.  सफ़ेद मोतियाबिंद क्या होता है और इसके इलाज के लिए क्या प्रकिया होती है …ये गोल्ड मेडलिस्ट  आई स्पेशलिस्ट डॉ प्राची जैन से समझियें… लेकिन उससे पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है की मोतियाबिंद की सर्जरी करने में तकनिकी आने से मोतियाबिंद के कारण नेत्रहीनता में काफी कमी आई है . और रेवाड़ी के श्री कोमल आई हॉस्पिटल में भी अत्याधुनिक तकनीकों से  मोदियाबिंद की सर्जरी के आलावा आँखों का इलाज किया जा रहा है .

वहीँ अस्पताल की तरह से जरूरतमंदों के लिए मुफ्त इलाज भी किया जा रहा है. अगर कोई सामाजिक संस्था जरूरतमंदों के लिए मदद करना चाहती है तो वो भी अपस्ताल से सम्पर्क कर सकती है . ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला किया जा सकें . कोई संस्था या व्यक्ति मात्र 2500 रूपए  के अनुदान से किसी की जिन्दगी में रंग भर सकता है .

परामर्श  लिए आप रेवाड़ी सरकुलर  रोड़ स्थित राधिका सिनेमा के सामने श्री कोमल आई हॉस्पिटल में संपर्क कर सकतें हैं.