- व्हाटसेप यूजर साइबर सुरक्षा के लिए इन बातों का ध्यान जरुर रखें .
- 13 दिनों में महज 2676 किसानों के बाजरे की खरीद , जिले में 46 हजार से ज्यादा पंजीकृत किसान
- कोरोना अपडेट : जिले में 72 नए मरीज मिले , 47 ठीक हुए
प्रदेशभर में बाजरे की खरीद की जा रही है … रेवाड़ी की बावल , कोसली और रेवाड़ी अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से जारी है ..लेकिन खरीद प्रकिया बहुत धीमी गति से की जा रही है . किसान संगठन मांग कर रहे है की खरीद प्रकिया में सरकार तेजी लाये ..आज जिले की तीन अनाज मंडियों में केवल 583 किसानों के बाजरे की खरीद की गई है …अबतक 13 दिनों में 2676 किसानों के बाजरे की खरीद की गई है …जो रोजाना के ओसतन 205 किसान है …जबकि जिले में 46 हजार से ज्यादा किसानो ने पंजीकरण करवाया हुआ है …और 15 नवम्बर तक सरकार बाजरे की खरीद करेगी .. जिसके हिसाब से प्रतिदिन सरकार 1022 किसानों का बाजरे की खरीद करती तो सबका नम्बर आ पाता ..लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो रहा है …हालांकि सरकार की तरफ से ये कहा जा रहा है की धीरे धीरे किसानों की संख्या बढाई जायेगी ..इसके आलवा जिले के तीन अन्य स्थान बोलनी , डहीना और जाटूसाना में खरीद केंद्र बनाये गए है ..लेकिन चार दिनों से इन केन्द्रों पर तकीनीकी कारणों से खरीद नहीं हो पा रही है …और तकनिकी दिक्कत ये है रोजाना किस किसान की उपज खरीदी जायेगी उसका रोस्टर पंचकुला से जारी किया जा रहा है ..और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के जरिये किसानों को मंडी में टोकन दिया जाता है ..ऐसे में जिला प्रशासन खुद रोस्टर तैयार नहीं कर सकता .
जरूरी है की पंचकुला से जारी रोस्टर में जिले के तीन अन्य खरीद केन्द्रों पर भी किसानो का रोस्टर जारी किया जाए और रोजाना जारी की जाने वाले रोस्टर में किसानों की संख्या बढाई जाए .
आज जिले में 72 नए मरीज मिले , 47 ठीक हुए
जिले से अभी तक 79298 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6526 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 5983 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 509 एक्टिव केस रह गए हैं फिलहाल जिले में 509 एक्टिव केस हैं, इनमें 28 विभिन्न अस्पतालों में व तीन जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 478 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
आज जिले में मिले 72 नए मरीजों में से 25 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेड़ा, 4 भोतवास भोन्दू, 3 मंदौला, 2-2 बावल, ढालियावास, बालियर कलां, धारन व भाड़ावास तथा एक-एक नांगल पठानी, भैहरामपुर, डहीना, खण्डौला, मसानी, मायण, मौहम्मदपुर, खोरी, सुधराना, सुमाखेड़ा, सुन्दरोज, लिसान व नंदरामपुर बास से संबंधित हैं। जबकि ठीक होने वाले 47 मरीजों में से 19 रेवाड़ी शहर, 5 धारूहेड़ा, 4 बावल, 2-2 गोलियाकी, कमालपुर, करावरा, नैचाना तथा एक-एक डहीना, धारन, जयसिंहपुर खेड़ा, मायण, राजगढ़, सुठानी, बिठवाना, गिंदोखर, आसियाकी, गुगोढ़ व जैनाबाद से संबंधित हैं।