Home स्वास्थ्य Corona Update: आज 62 नए मरीज मिले , 40 ठीक हुए

Corona Update: आज 62 नए मरीज मिले , 40 ठीक हुए

67
0

Corona Update: आज 62 नए मरीज मिले , 40 ठीक हुए

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 4 दिसंबर 2020

रेवाड़ी, 4 दिसंबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 128705 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 10662 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 10075 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 60 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 487 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 109066 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 9017 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 487 एक्टिव केस हैं, इनमें 43 विभिन्न अस्पतालों में, जबकि 444 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 62 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 34 रेवाडी शहर, 5 धारूहेडा, 4 बावल, 2-2 गोलियाकी, कमालपुर, करावरा, नैचाना, तथा एक-एक केस डहीना, धारण, जयसिंहपुर, मायण, राजगढ, सुठानी, बिठवाना, गिंदोखर, आसियाकी, गुगोढ व जैनाबाद से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 40 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 21 रेवाडी शहर, 3 बूढपुर, 2 कोसली तथा एक-एक बनीपुर, संगवाडी, पुन्सिका, टींट, सहारनवास, पिथनवास, धारूहेडा, डूंगरवास, जोनावास, करनावास, पाली, फिदेडर, चिल्हड व जाहिदपुर से संबंधित हैं