Home स्वास्थ्य दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के वैक्सीनेशन के लिए घर से लाने और छोड़ने...

दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के वैक्सीनेशन के लिए घर से लाने और छोड़ने का किया इंतजाम

80
0

दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के वैक्सीनेशन के लिए घर से लाने और छोड़ने का किया इंतजाम

दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के वैक्सीनेशन के लिए घर से लाने और छोड़ने का किया इंतजाम

रेवाड़ी, 29 मई- उपायुक्त यशेंद्र सिंह बताया कि जिला रेवाड़ी में आगामी सोमवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांगजनों या अधिक उम्र होने की वजह से टीकाकरण स्थल पर ना पहुंचने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए एक अभियान को शुरू किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण की जा सके। इस उद्देश्य के लिए इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) वाहनों के माध्यम से ऐसे सभी व्यक्तियों को टीकाकरण स्थान पर लाया जाएगा और उनका टीकाकरण करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बारे में रेवाड़ी के सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए है और कहा गया है कि हमें सभी दिव्यांग (18 वर्ष से अधिक आयु) और उन सभी (45 वर्ष से अधिक आयु) के लोगों तक पहुंचना है, जो किसी भी विकलांगता, अधिक उम्र के चलते या किसी अन्य कारण से टीकाकरण के लिए नहीं आ सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए डायल-112 के तहत जिला में प्रदान किए गए ईआरएसएस वाहनों का उपयोग किया जाएगा ताकि ऐसे जरूरतमंद लोगों को शिविर स्थल तक पहुंचाया जा सके और उन्हें घर भी वापस छोड़ा जा सके। डीसी ने बताया कि इस कार्य का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना भी है कि यह कमजोर वर्ग स्वयं को वंचित न महसूस करे। इसके अलावा, ऐसे लोगों के आने-जाने व अन्य सहायता के साथ जल्द से जल्द टीकाकरण करने का विशेष प्रयास भी हो सकें I