Home स्वास्थ्य जिला न्यायिक परिसर में हुआ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 170 लोगों ने...

जिला न्यायिक परिसर में हुआ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 170 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

70
0

जिला न्यायिक परिसर में हुआ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 170 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

रेवाड़ी: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मितल की अध्यक्षता में व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी वर्षा जैन की देखरेख में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेवाड़ी के सहयोग से आज जिला न्यायालय परिसर रेवाडी में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत एक विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

टीकाकरण शिविर की शुरूआत मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी श्रीमती वर्षा जैन द्वारा की गई जिसमें न्यायालय के कर्मचारीयो ने कोरोना के टीके लगवाकर शिविर का लाभ उठाया।

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वर्षा जैन ने बताया कि आमजन कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना के टीके लगवाएं व मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी का पालन करे व बिना वजह घर से बाहर ना जाएं, साफ सफाई व खान पान का ध्यान रखे, जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सकता है और इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकता है।

वर्षा जैन ने बताया कि शिविर में कुल 170 लोगों ने टीका लगवाया जिसमें न्यायालय के कर्मचारी अधिवक्ता व अन्य लोग शामिल रहे। जिला न्यायालय रेवाड़ी में ये 8वां टीकाकरण शिविर है जिसमें न्यायालय के लगभग सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है।