आज संजीव भारद्वाज प्लांट हेड तेन्नको इंडिया ने पीएचसी संगवाडी पहुंचकर डॉक्टर अंजू यादव व उनकी को टीम को फ्रूट्स, सैनिटाइजर, मास्क, प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा कोरोना ने बता दिया की डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व मेडिकल स्टाफ़ ही धरती के भगवान है । कोरोना से जंग में सभी लोग घरों में रहने तक सीमित है। लेकिन उनके बारे में सोचिए, जो बिना थके वायरस के हर शिकार व्यक्ति को ढूंढ़ने और ठीक करने का जिम्मा लिए डटे हुए हैं। ये डॉक्टर हैं, नर्स हैं, पैरामेडिकल स्टाफ व आशा वर्कर व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता है। घर-परिवार, खुद की फिक्र और तकलीफें भूलकर मरीजों की सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा समय-समय पर हम पीएचसी में करोना महामारी में बचाव के लिए जिस भी इक्विपमेंट की या संसाधनों की जरूरत पड़ेगी तो हम उपलब्ध कराएंगे।
डिप्टी सीएम डॉ अशोक, डॉ अंजू यादव व उनकी पूरी टीम दिन रात काम कर रहे हैं। अपनी हर तकलीफ भूलकर करोना किस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह जानते हुए भी कि उनका सीधा मुकाबला जानलेवा कोरोनावायरस से है। उनका अपनी टीम के साथ संघर्ष जारी है। इन योद्धाओ को सम्मानित करते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर कीर्ति सारस्वत एचआर हेड ने कहा कि अपनी बारी पर वैक्सीन लगाएं अस्पतालों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना करें 2 गज की दूरी बनाकर रखें मांस का प्रयोग करें और कोई गाइडलाइंस का पालन करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक ने बताया कि पीएचसी संगवाडी स्टाफ, वैक्सीनेशन व कोविड-19 के टेस्ट कराए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा ज्यादा टेस्ट कराएं ज्यादा ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लगवाए और 2 गज की दूरी बनाएं। वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के दौरान कोविड-19 का पालन करें व संयम बनाकर रखें। स्वास्थ्य कर्मी की बात मानने और उनका सहयोग करें। नहीं तो वहां पर आपके पॉजिटिव बनने का खतरा बना रहता है।
इस अवसर पर बीएससी इंचार्ज डॉ अंजू यादव ने कहा कि मास्क का प्रयोग करें। बिना वजह घरों से ना निकले ताकि इस महामारी से बचा जा सके।
इस अवसर पर पुनीत शर्मा एचआर डिपार्टमेंट से कहा कि डॉक्टर जिस तरह से काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है जब भाई भाई का साथ नहीं दे रहा उस समय डॉक्टर से अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। इस मौके पर विजेंद्र यादव भाजपा मीडिया प्रभारी, धीरज यादव प्रदेश कार्यकारिणी युवा मोर्चा सदस्य, नवीन शर्मा आईटी प्रमुख, बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी, राजवीर पटेल, डॉक्टर डब्बास, वसीम अकरम,गोल्डी चौहान, महेश स्वामी, चित्र कुमार, डॉक्टर सुनीता यादव, डॉ. विजय डबास व उनका पूरा स्टाफ तथा ताराचंद नंबरदार नरेश पंच, उपस्थित रहे।