गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश स्थापना और पूजन के साथ ही गणेश महोत्सव प्रारंभ हो गया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों को देखते हुए ज्यादातर सामाजिक संगठनों एवं उत्सव समितियों ने भव्य आयोजनों एवं पांडालों से फिलहाल दूरी बनाई है। शहर की विकास नगर कॉलोनी में भी कई वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उत्सव समिति के संयोजक राजेश वशिष्ट एडवोकेट ने बताया कि उनके द्वारा विगत कई वर्षों से धूमधाम से भगवान गणपति बप्पा की 10 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, परंतु कोरोना की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस बार भी समिति ने भव्य आयोजन एवं खुले पांडाल की जगह उत्सव को सामान्य रूप से ही मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मिट्टी के गणेश मुहिम की पहल करते हुए इस बार भी मिट्टी के भगवान गणपति की पूजा की जा रही है। यह पूर्णतया इको फ्रेंडली एवं पर्यावरण सुरक्षित है।