डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला रेवाड़ी एक बार फिर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। रविवार को कोई नया पॉजिटिव संक्रमित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक संक्रमित के ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस समय जिले में कोई भी सक्रिय केस नहीं है।
जिला कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है लेकिन हमें अभी भी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। खतरा अभी भी बरकरार है, इसलिए जिलावासी सावधानी बरतें। कोविड नियमों के अनुसार व्यवहार करते हुए मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन का इस्तेमाल करें। कोरोना रोधी दवा की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें