सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के दिव्यांगो को डोर टू डोर वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र को नोटिस जारी किया है और इसका जवाब दो हफ्ते के अंदर माँगा है।जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच कहा कि इस मामले में सालिसिटर जनरल अदालत की सहायता करने में सहयोग करें। कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि इस महत्वपूर्ण मामले में अभी तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं?
दरसल डोर टू डोर वैक्सीनेशन की याचिका सुप्रीम कोर्ट से इवारा फाउंडेशन ने की है और साथ में यह भी याचिका की है कि दिव्यांग लोग टीका केन्द्रों पर जाकर वैक्सीन नहीं लगवा सकते।
कोर्ट ने राज्यों को नोटिस इसलिए जारी नही किया क्योंकि राज्य दो हफ्ते छोड़ो, दो महीने तक जवाब का इंतजार करना होगा क्योंकि अगर राज्यों को नोटिस जारी किया तो वो जवाब देने में दो महीने तक का समय लेंगे।