मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शहर के शिव चौक के समीप कोरोना मरीजों के लिए प्रयोग में आने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपियो की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव सुमाखेडा निवासी अरुण के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि गुड़गांव के ड्रग कंट्रोलर अमनदीप चौहान की तरफ से दी गई एक शिकायत में बताया है कि गुड़गांव सीएम फ्लाइंग को 24 अप्रैल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि जिसमें रेवाड़ी में एक मोबाइल की दुकान चलाने वाला कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है। इस सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम गुड़गांव के ही ड्रग कंट्रोलर को अपने साथ लेकर ग्राहक के जरिए रेवाड़ी पहुंच गई। यहां पर ग्राहक ने आरोपी दुकानदार से बातचीत की तो उसने उसे शाम को आने का समय दिया। तय समय के बाद जब ग्राहक ने दुकानदार को कॉल किया तो उसने शहर के मॉडल टाउन में शिव चौक के समीप स्थित अपनी मोबाइल की दुकान के गोदाम पर उसे बुला लिया। इसी बीच ग्राहक को भी सीएम फ्लाइंग की टीम फॉलो कर रही थी। गोदाम पर पहुंचने के बाद दुकानदार ने इस इंजेक्शन के 23 हजार रुपए कीमत मांगी। यह राशि देने के साथ ही इशारा मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी से खरीदा हुआ इंजेक्शन भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी मे मामला दर्ज करके आरोपी तिलकराज को गिरफतार कर लिया था। आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया की मैने यह इंजैक्शन राहुल निवासी चौकी नम्बर 02 थाना जाटूसाना से लिया है जो शहर के एक अस्पताल मे काम करता है। पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दूसरे आरोपी राहुल को भी गिरफतार कर लिया था। आरोपियों से पूछताछ में अरुण का नाम सामने आने पर पुलिस ने मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी अरुण निवासी सुमखेडा जिला रेवाड़ी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह राहुल को इंजेक्शन उपलब्ध करवाता था। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।