Home स्वास्थ्य डेंगू का डंक , रेवाड़ी में 17 केस मिले, बचाव के लिए...

डेंगू का डंक , रेवाड़ी में 17 केस मिले, बचाव के लिए जागरूकता जरुरी

72
0

डेंगू का डंक , रेवाड़ी में 17 केस मिले, बचाव के लिए जागरूकता जरुरी

बारिश के सीजन के तुरंत बाद वायरल बुखार , डेंगू – मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है. रेवाड़ी में भी इस सीजन में डेंगू वायरल के अबतक 17 केस कन्फर्म हो चुके है. और रोजाना संदिग्ध मरीज सामने आ रहे है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है.  रेवाड़ी में इस बार डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ा हुआ है. पिछले वर्ष इस सीजन में एक –दो केस ही डेंगू वायरल के सामने आये थे. लेकिन इस वर्ष अबतक 17 डेंगू पीड़ित मरीज सामने आ चुके है. जो चिंता का विषय है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए टीमें लगी हुई है. जो लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें नोटिस भी दे रही है. और जिस इलाके से डेंगू मरीज मिलते है. या संभावना है . उसे इलाके में फोगिंग का कार्य किया जा रहा है.

डॉक्टर्स का कहना है कि डेंगू साफ़ पानी में पनपता है और अधिंकाश सुबह के समय में वो डंक मारता है. इसलिए डेंगू के बचाव के लिए जागरूकता की ज्यादा जरूरत है. डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि डेंगू के इलाज के लिए उन्होंने रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में एक अलग से वार्ड बनाया हुआ है. जिसमें 20 बैड की व्यवस्था की हुई है. डेंगू वार्ड में मरीजों के बैड पर मच्छरदानी और खिड़की दरवाजों पर झाली लगाईं गई है.

यहाँ आपको बता दें कि रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या करीबन दुगनी हुई है. और रोजाना करीबन 10 संदिग्ध मरीज सामने आ रहे है. इसलिए टेस्टिंग बढ़ाई गई . लेकिन डेंगू इलाज के लिए जो प्लेटलेट्स की आवश्यकता मरीजों को पड़ती है. जिसके लिए नागरिक अस्पताल में कोई प्रबंध नहीं है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जल्द प्लेटलेट्स की सुविधा भी अस्पताल में चालू कर दी जायेगी . डॉ सर्वजीत थापर ने बताया कि प्लेटलेट्स के लिए मशीने आ चुकी है. और स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जा रही है. जिन्हें जल्द चालू करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

प्लेटलेट्स के लिए आई मशीने चालू होने से डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा . और ना ही उनपर आर्थिक बोझ पड़ेगा . लेकिन इलाज से पहले जागरूकता जरुरी है . इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें .