हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला के गांव माजरा में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। एम्स को लेकर बुधवार 13 अक्टूबर को को चण्डीगढ़ में भी एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व प्रस्तावित परियोजना के लिए जमीन देने वाले किसानों के प्रतिनिधि भी भागीदारी करेंगे। डा. बनवारी लाल ने यह बात शुक्रवार की सांय स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में जिला प्रशासन के अधिकारियों व परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले किसानों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासन व किसानों के समन्वय के लिए कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की बैठक को सहकारिता मंत्री ने संबोधित किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले किसानों की मांगों को पहले ही मंजूर कर दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का इलाके को मिली परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया और इलाके के विकास में एम्स को बड़ी सौगात बताया। अब जिला स्तर की औपचारिकताएं पूरी होने के उपरांत अब परियोजना का निर्माण शीघ्रता से आरंभ कराने के लिए राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को चण्डीगढ़ में विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में किसानों के प्रतिनिधि भी अवश्य शामिल हो। जिस पर बैठक में उपस्थित किसानों ने सहमति जाहिर करते हुए अपने प्रतिनिधि भेजने की बात कही।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने एम्स के निर्माण को लेकर सहकारिता मंत्री एवं संयुक्त कमेटी की अध्यक्ष डा. बनवारी लाल को किसानों की उपस्थिति में अब तक जिला प्रशासन व ग्रामीणों के कार्य की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परियोजना के लिए आवश्यक जिला स्तर की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। साथ ही परियोजना को जमीन उपलब्ध कराने वाले किसानों की सहकारी समिति के गठन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है। इन औपचारिकताओं को पूरा करने में किसानों का भरपूर सहयोग मिला। सहकारिता मंत्री व किसानों ने परियोजना की प्रगति को लेकर उपायुक्त द्वारा दी गई जानकारियों पर संतोष जाहिर किया।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, डीटीपी धर्मवीर खत्री, जिला वन अधिकारी सुंदर सांभरिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, सहायक रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटी प्रवीण कादियान सहित एम्स परियोजना के लिए जमीन देने वाले ग्रामीण मौजूद रहे।