Home स्वास्थ्य धनवंतरी जंयती पर आयुर्वेद दिवस नि:शुल्क उपचार और आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की...

धनवंतरी जंयती पर आयुर्वेद दिवस नि:शुल्क उपचार और आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की जायेगी

59
0

धनवंतरी जंयती पर आयुर्वेद दिवस नि:शुल्क उपचार और आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की जायेगी

धनवंतरी जंयती पर आयुर्वेद दिवस का आयोजन आज :

धनवंतरी जंयती के उपलक्ष्य में मंगलवार, 2 नवम्बर को छठा आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. अजीत यादव ने बताया कि विभाग के महानिदेशक व डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में इस बार आयुर्वेद दिवस को आयुर्वेद फॉर पोषण थीम के अंतर्गत पंचकर्म केन्द्र, डिस्पेंसरी सेक्टर-4 रेवाडी में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व मिड-डे मिल कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद दिवस पर नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया जाएगा.  जिसमें रोगियों को नि:शुल्क उपचार तथा आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की जाएगी। शिविर में आयुर्वेद के अनुसार पोषण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा तथा आयुष विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न औषधियों को प्रदर्शित किया जाएगा। डा. अजीत ने आमजन से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस शिविर का लाभ उठाए जिसमें पेट रोग, जोड़ो का दर्द, चर्म रोग, स्त्री रोग आदि रोगों का उपचार किया जाएगा।