Home स्वास्थ्य रेवाड़ी में कल से 15 वर्ष अधिक उम्र के किशोरों को लगेगी...

रेवाड़ी में कल से 15 वर्ष अधिक उम्र के किशोरों को लगेगी वैक्सीन

75
0

रेवाड़ी में कल से 15 वर्ष अधिक उम्र के किशोरों को लगेगी वैक्सीन

रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के वैक्सीनेशन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।  जिला में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ सोमवार, 3 जनवरी यानी कल से हो रहा है।

 

सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड टीकाकरण का आंकड़ा रेवाड़ी जिला में प्रथम डोज का 102.26 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिले के 18 वर्ष से अधिक की आयु के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण जारी है। अब तक 7,15,981 लोगों को प्रथम डोज व 5,72,053 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 102.26 प्रतिशत लोगों को टीके की प्रथम खुराक लग चुकी है व 81.71 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 11 लाख 96 हजार 946 कोवि-शील्ड व 91 हजार 88 को-वैक्सीन की डोज शामिल है।

 

सिविल सर्जन ने बताया कि 3 जनवरी से जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण आरंभ हो रहा है। सभी जिला वासियों से अपील है कि वे अपने 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन हेतु 3 जनवरी से अवश्य करवाएं। रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन ऑनलाइन स्लॉट के माध्यम से भी करवा सकते हैं व वैक्सीनेशन पर ऑन दा स्पॉट भी करवा सकते हैं।

इन स्थानों पर नियमित रूप से होगा वैक्सीनेशन
सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण सप्ताह के सभी दिन नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, कोसली, सीएचसी बावल में किया जाएगा। जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाएं। कोविड टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क किया जा रहा है। जिन लोगों ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया या जिनकी दूसरी डोज डयू है वह सभी अपना टीकाकरण नजदीकी सरकार स्वास्थ्य केंद्रों पर करवा सकते हैं।

बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, डीएसपी हंसराज, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एचपी बंसल, सिविल सर्जन डा.कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश, डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक, डॉ दीपक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।