Home स्वास्थ्य पीलिया रोग को न करें अनदेखा, लापरवाही हो सकती है जानलेवा

पीलिया रोग को न करें अनदेखा, लापरवाही हो सकती है जानलेवा

76
0

पीलिया रोग को न करें अनदेखा, लापरवाही  हो सकती है जानलेवा

रेवाड़ी डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि पीलिया एक ऐसा रोग है जो जानलेवा भी हो सकता है। यह बिमारी लिवर के पास गाल ब्लैडर में पथरी या हेपेटाइटस के कारण हो सकती है। खून में बिलीरुबिन तत्व की मात्रा अधिक होने की वजह से भी पीलिया रोग हो सकता है। इसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। पीलिया होने पर उसका तुरंत इलाज करवाना अति आवश्यक है। इसके लिए नागरिक अस्पताल में जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

डा. विजय प्रकाश ने बताया कि इस रोग में स्किन, नाखून और आंखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगता है, इस स्थिति को पीलिया या जॉन्डिस कहते हैं। पीलिया से पीडि़त मरीज की पेशाब का रंग भी पीले रंग का हो जाता है। पीलिया लीवर से संबंधित रोग है और इसमें मरीज की जान तक जा सकती है। पीलिया रोग का सही समय पर इलाज न होने पर यह कैंसर का रूप ले लेता है। हेपेटाइटस बी व सी से संबंधित जांच व इलाज जिला के नागरिक अस्पताल के कमरा नंबर 108 में डा. रणवीर सिंह से संपर्क कर करवा सकते हैं।