रेवाड़ी हेल्थ अपडेट : हम सभी ये सोचते है कि एलर्जी का कोई इलाज नहीं है. जब आप किसी डॉक्टर्स से एलर्जी का इलाज कराते है. तो जवाब में यही सुनने को मिलता है कि एलर्जी पर नियन्त्रण करना संभव है लेकिन उसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है. इसलिए मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ-साथ सावधानी बरतने की हिदायत डॉक्टर्स की तरफ से दी जाती है.
लेकिन इ.एन.टी स्पेशलिस्ट डॉ आरके सिंह का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से एक एलर्जी टेस्ट किया जा रहा है. जिसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्किन प्रिक एलर्जी टेस्ट करके किये जाने वाले इलाज से करीबन 80 फीसदी एलर्जी जड़ से खत्म हो जाती है. जिसके लिए करीबन 5 महीने के इलाज का कोर्स मरीज को करना जरुरी होता है. उन्होंने कहा कि काफी लोगों का ये टेस्ट करके इलाज शुरू किया गया. जिन्हें काफी फायदा मिला है. यानी जो लोग एलर्जी के मरीज है वो अपने डॉक्टर्स से स्किन प्रिक एलर्जी टेस्ट के बारे में परामर्श लेकर टेस्ट जरुर कराएं.
आपको बता दें कि ई.एन.टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स आरके सिंह को करीबन 20 वर्षों का अनुभव है. जो सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में भी अपनी सेवायें दे चुके है. और रेवाड़ी की धारूहेड़ा चुंगी स्थित सर्कुलर रोड पर , विराट हॉस्पिटल के सामने भी उनका क्लिनिक है. जहाँ मरीज उनसे संपर्क कर सकते है.
ये स्किन प्रिक एलर्जी टेस्ट किन-किन मरीजों का किया जाता है ! किस तरफ से टेस्ट किया जाता है और टेस्ट के बाद कैसे इलाज किया जाता है. इन सभी सवालों के जवाब आप डॉ आरके सिंह की जुबानी ही सुनियें….