कोरोना के केसों की संख्या लगातार बढती जा रही है. रेवाड़ी जिले में बुधवार को 61 नए पॉजिटिव केस सामने सामने आये है. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 293 हो गए है. जिनमें से दस मरीज अस्पतालों में भर्ती है. जबकि बाकी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी सावधानी बरते क्योंकि फिलहाल केस बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
कॉविड कंट्रोल रूम शुरू
कोरोना की रोकथाम से संबंधित जानकारी व मदद के लिए जिला कॉविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला कोविड नियंत्रण कक्ष/वार रूम का कोविड-19 हैल्प लाइन टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आमजन कार्यालयों में आने की बजाए अपने घर से ही इन नंबर पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी व मदद लें और अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। ये नंबर पर 24×7 घंटे सेवा जारी रहेंगी।