रेवाड़ी में पॉजिटिव केसों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है । आज भी रेवाड़ी जिले में 210 नए पॉजिटिव केस सामने आए है । अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 695 में हो गई है । जिनमें से 7 मरीज अस्पताल में भर्ती है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। एक दिन पहले भी 193 केस सामने आए थे । जिस तेजी से केस बढ़ रहे है उसे आशंका जताई जा रही है कि अभी कोरोना का पीक आना बाकी है । जो रोजाना पॉजिटिव केसों की संख्या सामने आ रही है वो और ज्यादा हो सकती है ।