डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिला को कुपोषण मुक्त बनाने में प्रशासन के साथ ही आमजन प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी निभाएं। स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र विकसित करते हुए रेवाड़ी जिला विकास में भागीदार बन रहा है।
जनहित में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना न केवल प्रशासनिक बल्कि हर आमजनमानस की नैतिक जिम्मेवारी भी है ताकि सभी मिलकर रेवाड़ी को कुपोषण मुक्त बना सकें। उन्होंने निर्देश दिए जिन अधिकारियों को इन बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने की जिम्मेवारी दी गई है वे अपनी डयूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते हुए इन्हें कुपोषण से मुक्त करें। उन्होंने कहा कि संबंधित सीडीपीओ अपने एरिया में बच्चों की देखभाल से संबंधित गतिविधियों की मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें।
डीसी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार कहा कि सरकार द्वारा जिले के 166 प्ले स्कूल में पानी, शौचालय, बिजली, रसोई घर सहित सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी तुरंत कार्यवाही करते हुए अपने-अपने कार्य पूरे करवाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ माताओं को भी संतुलित व पौष्टिक आहार लेने के लिए जागरूक करें ताकि बच्चें भी स्वस्थ रहें।
उन्होंने बताया कि जिले में 6 वर्ष तक के बच्चों के आधार अपडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने अपना कार्य अब तक पूरा नहीं किया है उन्हें निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय केवल 20 बच्चे कुपोषित हैं, जिनकी निरंतर स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पौष्टिक आहार भी प्रदान कराया जा रहा है।