Home स्वास्थ्य  एडीसी ने सड़क सुरक्षा के तहत अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 एडीसी ने सड़क सुरक्षा के तहत अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

66
0

 एडीसी ने सड़क सुरक्षा के तहत अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

एडीसी जयदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए नीति बनाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। एडीसी जयदीप गुरूवार को जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत उपमंडल स्तर पर भी बैठक आयोजित की जाए।

 

उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल बसों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट भेजें ताकि जो स्कूल संचालक सुरक्षित वाहन पॉलिसी नियमों की पालना नहीं करते है उन पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल वाहनों में कोविड नियमों की भी पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सडक़ में गड्ढे होने के कारण कई बार सड़क दुर्घटना में लोगों की जान चली जाती है, इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

 एडीसी ने सड़क सुरक्षा के तहत अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

एडीसी(ADC) ने एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नैशनल हाईवे पर ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए प्लान बनाकर कार्य करे। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्रेकर व ब्रिलंकर लगवाएं जाएं ताकि वाहन की गति नियंत्रित रहे। उन्होंने कहा कि जहाँ पर साईन बोर्ड नहीं है वहां साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि लोगों को सही दिशा का पता चल सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे संयुक्त रूप से जिला में ऐसी जगह चिन्हित करें जिन पर कार्य करने की और अधिक आवश्यकता है।

 

उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वे सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे, बस मॉडल, चालक व सहायक, फर्स्ट एड किट आदि का विशेष तौर पर ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों पर जो चालक लगाए हुए हैं उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए यह जरूरी है कि कोई भी स्कूल वाहन का चालक अंडर ऐज न हो, चालक के पास वैद्य लाईसैंस तथा वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे हों। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्कूल का कोई वाहन चालक नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करते हुए दुघटनाएं रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाएं। यदि कोई कोताही बरती गई तो सम्बंधित स्कूल के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।