Home स्वास्थ्य टीबी के प्रति जागरूकता के लिए हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

टीबी के प्रति जागरूकता के लिए हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

68
0

टीबी के प्रति जागरूकता के लिए हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राव खेमचंद स्कूल रेवाड़ी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेंकिंग में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। डीपीसी सीमा गोस्वामी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 पर कोई भी व्यक्ति टीबी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि टीबी को हल्के में न लें। यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी या खांसी में बलगम या बलगम में खून आना, भूख व लगातार वजन कम होना, शाम के समय बुखार, रात को पसीना आना इत्यादि में से कोई भी लक्ष्ण दिखाई दे तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं।

 

यदि जांच में टीबी पाई जाती है तो तुरंत टीबी का ईलाज शुरू करना चाहिए। टीबी का ईलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी हो जाती है तो उसे डॉक्टर की सलाहनुसार पूर्ण ईलाज लेना चाहिए व दूसरे लोगों को टीबी से बचाने के लिए सावधानी बरतते हुए इधर-उधर खुले में नहीं थूकना चाहिए और खांसते या छींकते समय मुंह पर कपड़ा लगाना चाहिए