Home स्वास्थ्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार सजग : डा.बनवारी लाल

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार सजग : डा.बनवारी लाल

72
0

सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि जीवन में मनुष्य का स्वास्थ्य ही उसकी सबसे अमूल्य धरोहर है। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूक रहना चाहिए और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए ताकि शरीर में कोई भी बीमारी बढऩे न पाएं। यदि कोई बीमारी पनपती है तो उसका प्रथम चरण पर ही उपचार लिया जा सके।

डा.बनवारी लाल ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है और इसी कड़ी में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए लोगों को राहत पहुंचा रही है।

बावल में लगे स्वास्थ्य मेले में बीपी चैक कराते सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल।