हाल में हरियाणा विधानसभा से बीसी-ए को चुनावों में आरक्षण देकर वाले फैसले से बीसी-ए कैटगरी में आने वाली जाति के लोग उत्साहित है . इसलिए हिसार में 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री का धन्यवादी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा . जिस कार्यक्रम को निमंत्रण देने के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा अलग- अलग जिलों में जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहें है . आज गंगवा रेवाड़ी पहुंचे जहाँ उन्होंने रेस्ट हाउस में समाज के लोगों के साथ बैठक की और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की हरियाणा सरकार ने विधानसभा से अहम् विधेयक पारित किये है . जिसमें ऐतिहासिक फैसला ये भी है की अब बीसी –ए कैटगरी के लोग पंचायती राज में 8 फीसदी के आरक्षण के हकदार होंगे ।
उन्होंने कहा कि 8 प्रतिशत आरक्षण के साथ साथ कम से कम दो सीट रखी गयी हैं, इससे प्रदेश के 10 जिलों में जिला परिषद व 31 ब्लाकों में ब्लाक समिति के पदों पर 8 प्रतिशत से भी ज्यादा लाभ मिलेगा । विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण देकर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के नारे को और मजबूत किया है और प्रदेश में युवाओं को स्थानीय कम्पनीयो में 75 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे अहम कदम उठाने का भी कार्य किया है उसके लिए भी मुख्यमंत्री हरियाणा बधाई के पात्र हैं।