Home रेवाड़ी दो माह में डीड रजिस्टे्रशन से प्राप्त हुई 13.67 करोड़ रूपए की...

दो माह में डीड रजिस्टे्रशन से प्राप्त हुई 13.67 करोड़ रूपए की राशि

3
0

दो माह में डीड रजिस्टे्रशन से प्राप्त हुई 13.67 करोड़ रूपए की राशि

दो माह में डीड रजिस्टे्रशन से प्राप्त हुई 13.67 करोड़ रूपए की राशि |

रेवाडी़, 4 जून। रेवाडी में वर्तमान वित्त वर्ष के पहले दो माह अर्थात 1 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 तक की अवधि के दौरान जिला रेवाडी को डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 2524 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 13.67 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.47 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। यह जानकारी देते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि यह राजस्व कोरोना के संकट काल के दौरान प्राप्त हुआ है। इस संकट की अवधि में भी जिला के तहसीलदारों द्वारा कोविड डयूटी में लगातार रहते हुए यह राजस्व एकत्रित करने का काम किया गया है, जो अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी सराहनीय है

  डीसी ने कहा कि कोविड काल में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डीडीपीओ व सभी अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। सभी अधिकारियों ने एक टीम के रूप में कार्य किया इसके लिए वे बधाई के पात्र है, जिन्होंने अपनी डयूटी के अलावा कोविड काल में सौंपे गए कार्यो को भी बखूबी से निभाया।