Home रेवाड़ी IGU के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट चलाने वालों पर कार्रवाई...

IGU के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट चलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

76
0

IGU के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट चलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

IGU के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट चलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी |

इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर प्रशासन ने इस विश्वविद्यालय के नाम से चल रहे अनेक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट जिसमें विश्वविद्यालय के  लोगों का भी अनधिकृत रूप से प्रयोग किया जा रहा है, पर कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर ली है। अनेक फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पेज है जो विश्वविद्यालय के नाम का प्रयोग कर रहे है और छात्रों को भ्रमित कर रहे है। अभी हाल ही में igu-updates  नाम से चल रहे फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट ने “ Girls PIC Battle” नाम से एक कैंपेन शुरू किया गया है जिसमें लड़कियों को उनकी फोटो अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है।

विश्वविद्यालय की तरफ से ऐसी कोई मुहिम शुरू नही की गई है और यहां अपलोड की जा रही फोटो का दुरूपयोग हो सकता हैै। विश्वविद्यालय ने अपने सभी विद्यार्थियों को आॅफिसियल मेल पर उन्हें ऐसी किसी भी मुहिम में भाग न लेने का कहा हैै। साथ ही ऐसे अकाउंट चलाने वालो का सख्त हिदायत दी है कि इनमें विश्वविद्यालय के नाम एवं लोगों का प्रयोग नही होना चाहिए और इनको तुरन्त बंद किया जाए। प्रशासन ने साइबर अपराध शाखा एवं फेसबुक से इन खातों एवं इन्हें चलाने वाले लोगो की शिकायत करने एवं कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी शुरू कर दी है।