जीपीएटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पीएच.डी में प्रवेश हेतु योग्य |
IGU मीरपुर ने कहा है कि स्नातक फॉर्मेसी एप्टीच्यूड टेस्ट (जीपीएटी) परीक्षा उतीर्ण करने वाले उम्मीदवार पीएच.डी ( फॉर्मास्युटिकल विज्ञान )में प्रवेश के लिए पात्र हैं। प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त श्रेणी के तहत फॉर्मास्युटिकल विज्ञान में। इसके अलावा, जीपीएटी योग्य उम्मीदवार को वेटेज देने के उददेश्य से जीपीएटी (GPAT) परीक्षा को नेट (NET) के समकक्ष माना जाएगा और मेरिट सूची तैयार करते समय ऐसे उम्मीदवारों को 20 अंकों का वेटेज दिया जाएगा।
डॉ. रेनू हुडडा और प्रमोद यादव दो वर्ष के लिए IGU की कार्यकारिणी परिषद की सदस्य नामित
विश्वविद्यालय मीरपुर प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय, खरखड़ा की प्रिंसीपल डॉ. रेनू हुडडा तथा आर.डी.एस. पब्लिक गर्ल्स कॉलेज, रेवाड़ी की प्रिंसीपल श्रीमती प्रमोद यादव को दिनांक 09 जून, 2021 से दो वर्ष तक विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
और इसी क्रम को डॉ. कुलदीप चौधरी, सह-आचार्य, प्रबन्धन विभाग को उसकी वर्तमान डयूटी के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की Training & Placement Cell के प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है।