मुफ्त क़ानूनी सहायता के लिए इस हेल्पलाइन पर करें कॉल |
रेवाड़ी, 16 जून। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी दिनेश कुमार मितल के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी वर्षा जैन ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा जारी Project, Corona Home Warriors, Hope- संघर्ष से उत्कर्ष तक हम एक साथ है के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणु बाला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव, चैयरपर्सन बाल कल्याण समिति कुसुम लता, जिला विकास एवं पचांयत अधिकारी एचपी बंसल उपस्थित रहे।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी वर्षा जैन ने इस मौके पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे बच्चों की पहचान करे , जिन बच्चों ने कोरोनाकाल के दौरान अपने माता या पिता अथवा दोनो को खो दिया है , उन बच्चों की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत उचित सहायता की जा सके और उन बच्चों का पुर्नवास किया जा सके।
श्रीमती जैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया गया है जिस पर भी आमजन मुफ्त कानुनी सहायता प्राप्त कर सकते है।