होटल पर चौकीदार की निर्मम हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार |
थाना बावल पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए होटल के चौकीदार के साथ मारपीट करके हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव कनुका निवासी नवीन उर्फ भोका के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता सत्यवीर पुत्र मातादीन निवासी गाँव कालड़ावास ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरा छोटा भाई ओमप्रकाश रुध पुल स्थित बम लहरी होटल बावल पर चौकीदार का काम करता है।
15 जून की सुबह मुझे सुचना मिली थी कि मेरा भाई ओमप्रकाश होटल पर मृत अवस्था मे पड़ा है। सुचना पाकर मैं तुरंत वहाँ पहुंचा तो देखा कि मेरे भाई के हाथ, पैर व सिर पर गंभीर चोटे लगी हुई थी तथा किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए होटल के ही कारिंदे आरोपी नवीन उर्फ भोका पुत्र हरीसिंह निवासी गाँव कनुका थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी नवीन से पूछताछ में सामने आया कि 14 जून की रात को नवीन उर्फ भोका, शक्तिमान उर्फ सत्यवान व ओमप्रकाश होटल पर थे। इस दौरान नवीन व सत्यवान उर्फ शक्तिमान का ओमप्रकाश के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया और उन्होंने लोहे कि राड वगैरा से ओमप्रकाश के साथ मारपीट करके उसकी हत्या कर दि तथा मोके से फरार हो गए थे। पुलिस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी शक्तिमान उर्फ सत्यवान की खोज में जुटी हुई है जिसे जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।