केन्द्रीय विद्यालय भाकली में दाखिले का ऑनलाइन ड्रा 23 जून को |
रेवाडी, 22 जून। केन्द्रीय विद्यालय रेवाडी एवं केन्द्रीय विद्यालय भाकली में सत्र 2021-22 के लिए पहली कक्षा के दाखिले की ऑनलाइन ड्रा की समय सारणी केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा 23 जून 2021 को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक सुनिश्चित की गई है। ऑनलाइन ड्रा की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण विद्यालय के फेसबुक लिंक पर प्रसारित किया जाएगा तथा इसके अतिरिक्त विद्यालय की वेबसाइट एवं विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय की पहली कक्षा के दाखिले के लिए 641 बच्चों द्वारा आवेदन किया गया है जिसमें से 80 बच्चों का चयन होगा। उन्होंने बताया कि इन 80 बच्चों में से 20 बच्चों का आरटीएल के तहत दाखिला किया जाएगा। केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य बीर सिंह ने बताया कि रेवाडी केन्द्रीय विद्यालय के लिए https://www.facebook.com/Kvkonsiwas- व भाकली के लिए https://www.facebook.com/Kv.bhakli- लिंक के माध्यम से देख सकते है।