IGU में बी-फार्मेसी के छात्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगा विरोध प्रदर्शन .
सोमवार को इंदिरा गांधी विश्विद्यालय में विधि विभाग द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को परीक्षा नियंत्रक के सामने रखा। छात्र नेता हिमांशु सिराधना ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्विद्यालय द्वारा वीरवार को मानक संचालन प्रक्रिया एस.ओ.पी जारी की गई थी , जिसमे विधि विभाग व बी-फार्मेसी के छात्रों के साथ भेदभाव किया गया था , जिसकी भनक जब विधि विभाग के छात्रों को लगी तो छात्रों ने विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इंदिरा गांधी विश्विद्यालय पहुँचकर कर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा . व् छात्रों की मांगों को मान लिया गया है . इस अवसर पर परगेश यादव, सूर्यकांत यादव, दीपक सैनी, दीवान शर्मा, रिंकू बेनीवाल, राहुल यादव, नितिन यादव, भगवान सिंह, संदीप अहलावत, सनी, सुधीर , चौधरी आदि मौजूद रहे।