Home रेवाड़ी मेरी साईकिल मेरी पसंद के तहत 24 अगस्त को होगा साईकिल मेले...

मेरी साईकिल मेरी पसंद के तहत 24 अगस्त को होगा साईकिल मेले का आयोजन

71
0

मेरी साईकिल मेरी पसंद के तहत 24 अगस्त को होगा साईकिल मेले का आयोजन

रेवाड़ी, 13 अगस्त। शिक्षा विभाग द्वारा नि:शुल्क साईकिल योजना के अंतर्गत मेरी साईकिल मेरी पसंद के तहत 24 अगस्त को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रेवाडी बाल में साइकिल मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस मेले के आयोजन के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पुनिया की अध्यक्षता में मेले के लिए साईकिल विक्रेता, वितरक व निर्माता के प्रतिनिधियों की बैठक 17 अगस्त को प्रात: 11 बजे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रेवाडी के कार्यालय में आयोजित होगी। सभी साईकिल विक्रेता, वितरक व निर्माता के प्रतिनिधि उक्त बैठक में भाग लेने हेतु आमन्त्रित है। साईकिल मेले से संबंधित सभी नियम व शर्तो की जानकारी बैठक में दी जाएगी।