थाना बावल पुलिस ने फर्जी आरटीओ टैक्स काटने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव रुध निवासी हिम्मत सिंह के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता भंवर सिंह निवासी गोपालनगर जयपुर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि वो अपनी बस टैक्सी से जयपुर से चण्डीगढ जा रहा था। इसके बाद उसने हरियाणा बोर्डर पर स्थित नैचाना कट रुध गांव के पास हिम्मत सिंह निवासी रुध से आरटीओ टैक्स कटवाया, जिसकी रसीद उसने प्राप्त की।
यह रशीद उसने आगे जाकर आरटीओ साहब को दिखाई तो उन्हें यह रशीद फर्जी बताकर गाङी का चालान काट दिया गया । जिसपर पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना बावल पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी हिम्मत निवासी रुध जिला रेवाड़ी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।