रेवाडी, 1 सितंबर। नगर पालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिए बुधवार को छ: उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार प्रदीप देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 अगस्त को आरंभ हुई थी जोकि दो सितंबर गुरूवार तक जारी रहेगी। उपचुनाव के लिए बुधवार को छ: उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार क्रमश: खेम चंद पुत्र गौरीशंकर, सन्नू देवी धर्मपत्नी खेम चंद, प्रदीप कुमार पुत्र मंगत राम, महेंद्र सिंह पुत्र मंगतराम, सुदेश धर्मपत्नी जितेंद्र व जितेंद्र पुत्र कंवर सिंह है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका, धारूहेड़ा के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए गुरूवार 2 सितंबर को 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते है।
वहीं 3 सितंबर 2021 (शुक्रवार) दोपहर 11.30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी।