Home रेवाड़ी बिजली निगम की लापरवाही ने बढ़ाया खतरा

बिजली निगम की लापरवाही ने बढ़ाया खतरा

64
0

बिजली निगम की लापरवाही ने बढ़ाया खतरा

गांव बीकानेर में करीबन 3 माह से बिजली के पॉल का आधा हिस्सा टूटकर लटक रहा है। लेकिन बिजली निगम पॉल को नहीं बदल रहा है ।
स्थानीय लोगों ने 15 दिन पहले लिखित शिकायत भी SDO को की थी बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ है । ग्रामीणों का कहना है की पॉल का आधा हिस्सा कभी भी गिर सकता है । और बिजली की तारें गली में लटकी हुई है । जिससे हादसा होने का खतरा बना रहा है । बार बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है ।