संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज bharभारत बंद का असर रेवाड़ी शहर में तो बेअसर रहा है. लेकिन बावल के बाजार और गंगायचा टोल पर बंद पूरी तरफ से सफल रहा. रेवाड़ी शहर में भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस भी सड़क पर उतरी . जहाँ पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव और रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर रेवाड़ी शहर में तिरंगा यात्रा निकाली. और व्यापारियों से बाजार बंद करने कि अपील भी की. सुबह रोजाना की तरह सामान्य रूप से दुकानदारों ने बाजार खोल लिया . जिसके बाद कांग्रेस की तरफ से निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव और रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव की अपील पर कुछ दुकानदारों ने कुछ समय के लिए दूकान बंद भी कर ली.
कप्तान अजय यादव ने दुकानदारों को कहा है कि जिन व्यापारी भाइयों को गैस सिलेंडर महंगा चाहिए , भ्रष्टाचार और महंगाई की मार डालने वाली सरकार चाहिए वो दूकान खोल सकता है . और बाकी दूकान भाई बंद के समर्थन में दूकान बंद कर लें . कप्तान अजय यादव ने महंगाई के आलावा अपराध , नशे के कारोबार सहित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. वहीँ विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि वो केवल दुकानदारों से अपील कर रहे है कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज bhभारत बंद का समर्थन करें . वो किसी दूकानदार के साथ जबरदस्ती नहीं कर रहे है.
बावल बंद , गंगायचा टोल फ्री कराया
भारत बंद का रेवाड़ी शहर में भले कोई असर देखने को नहीं मिला लेकिन रेवाड़ी जिले के बावल उपमंडल का बाजार पूरी तरह से बंद रहा. यहाँ सुबह से ही बाजार नहीं खुला . और कुछ ही लोगों की आवाजाही देखी गई. इसके आलावा गंगायचा टोल टेक्स सुबह किसानों ने फ्री कराया दिया . आपको बता दें कि रेवाड़ी जिले का गंगायचा टोल प्लाजा सुबह तक सुचारू रूप से चालू था . जिसके बाद किसान संगठन से जुड़े लोगों ने टोल टेक्स पर पहुंचना शुरू किया और फिर 11 बजे टोल को फ्री करा दिया गया . किसान नेताओं का कहना है कि अब टोल रोजाना फ्री रहेग.
वहीँ रेवाड़ी जिले में किसान आन्दोलन का असर कम होने के सवाल पर कहा कि यहाँ कोई बड़ा चेहरा आन्दोलन की अगवाई नहीं कर रहा है. इसलिए लोगों को समझाने में वक्त लग रहा है . उन्होंने पिछले दिनों में छह पंचायतें अलग –अलग गांवों में की है . जिसके बाद लोग अबकी बार बड़ी संख्या में यहाँ पहुँचे है. इसके आलावा दिल्ली – जयपुर हाइवे पर राजस्थान हरियाणा बोर्डर पर राजस्थान की सीमा में किसान हाइवे के बीच बैठे हुए है. जिन्होंने हाइवे की एक सर्विस लाइन को kholखोला हुआ था लेकिन आज उसे भी बंद कर दिया गया.
प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के लिए इंतजाम
किसानों के बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पहले से ही 20 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हुए थे. जो अलग –अलग इलाकों में पुलिस फ़ोर्स के साथ तैनात रहें. इसके आलावा यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने ट्रेफिक एड्वायजरी जारी कर वाहनों को डाइवर्ट किया हुआ है.