उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बुधवार को पंचायत भवन में पहुंचकर वहां स्थापित ईवीएम व वीवीपैटस वेयरहाउस का मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आंतरिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार जिला प्रशासन द्वारा ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा और व्यवस्था को जांचने के लिए त्रिमासिक निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा के लिए नियुक्त पुलिस गार्द, डयूटी रजिस्टर, अग्निश्मक यंत्रों, सीसीटीवी कैमरा, बिजली इत्यादि सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वेयरहाउस में यह भी सुनिश्चित किया कि वेयरहाउस की छत से पानी तो नहीं टपकता।
डीसी ने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस की चैकिंग में सभी चीजें व्यवस्थित ढंग से पाई गई। उन्होंने मौके पर सुरक्षा के द्रष्टिगत ईवीएम व वीवीपैटस वेयरहाउस पर लगी सील, कैमरे व अन्य सुरक्षाओं का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर नगराधीश रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, नायब तहसीलदार चुनाव अजय यादव सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीजेपी अशोक मुदगिल, आईएनएलडी के रसवंत डहीनवाल, बीएसपी से मास्टर किरोणीमल भी उपस्थित रहे।