Home रेवाड़ी आज सिटी-2 फीडर में 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली

आज सिटी-2 फीडर में 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली

66
0

आज सिटी-2 फीडर में 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली

शहर के झज्जर रोड स्थित 220 केवी पावर हाउस से निकलने वाले सिटी-2 फीडर में 7 अक्टूबर को मेंटेनेंस से संबंधित कामकाज किया जाएगा। इसकी वजह से गुरुवार को इस फीडर से जुड़े शहर के बड़े क्षेत्र में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि इस कटौती से नागरिक अस्पताल और ट्रामा सेंटर को अलग रखा गया है। निगम के सिटी-2 जेई सतीश कुमार ने बताया कि बारिश का दौर थमने के बाद इस फीडर में आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए मेंटेनेंस किया जाना है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह काम किया जाएगा। ऐसे में इस फीडर से जुड़े शहर के बड़े हिस्से में आपूर्ति को बंद रखा जा रहा है।

इस अवधि में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मेहरवाड़ा, चौधरीवाड़ा, संघीका बास, पंजाबी मार्केट, तेजपुरा मोहल्ला, आनंद नगर, टीपी स्कीम, शांति नगर, नसियाजी रोड सहित सरकुलर रोड धारूहेड़ा चुंगी तक के एरिया में बिजली प्रभावित रहेगी।