दशहरा पर्व के अवसर पर 15 अक्टूबर को रेवाड़ी, बावल, कोसली व धारूहेड़ा में निकाली जाने वाली झांकियों व रावण दहन को लेकर जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा में निहित शक्तियों को प्रयोग करते हुए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश ने तहसीलदार रेवाड़ी प्रदीप देशवाल को रेवाड़ी के लिए, तहसीलार कोसली जितेन्द्र कुमार को कोसली के लिए, नायब तहसीलदार बावल रवि कुमार को बावल के लिए, बीडीपीओ धारूहेड़ा करतार सिंह को उप तहसील धारूहेड़ा क्षेत्र, नायब तहसीलदार डहीना अजय कुमार को खोल खंड, तथा नायब तहसीलदार रेवाड़ी भूप सिंह को हुडा मैदान जिला सचिवालय के पीछे के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के इंचार्ज तथा अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी ऑवरऑल इंचार्ज होंगी।