रेवाड़ी में वाहन चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. यहाँ चोर पल भर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है. पिछले कुछ समय में तो वाहनों चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को भी मॉडल टाउन थाना और धारूहेड़ा सेक्टर छह थाना में बाइक चोरी के केस दर्ज किये गए है. और पुलिस भी चोरो पर नकेल कसने में बोनी साबित हो रही है.
शहर में पार्किंग व्यवस्था ना होना भी वारदातें बढ़ने का कारण है. अस्पतालों और दुकानों में आने वाले लोग सड़क पर ही वाहनों को पार्किंग करके चले जाते है. जिसका चोर फायदा उठाते है. इसी तरह से शहर के मॉडल टाउन का भी हाल है. जहाँ सबसे ज्यादा बाइक चोरी की वारदातें सामने आती है. नगर परिषद् द्वारा पार्किंग व्यवस्था करने के दावे तो किये जाते है लेकिन आजतक धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है.
इसके आलावा शहर के कुछ हिस्सों में सीसीटीवी कैमरे तो लगाये गए है. लेकिम कण्ट्रोल रूम बना प्रोपर मोनोट्रिंग ना होने के कारण भी वारदातें बढ़ रही है. शहर में करीबन 5 साल पहले सांसद निधि कोष से सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे. जो कुछ समय चलने के बाद से बंद पड़े है. इसी तरह से अब रेवाड़ी पुलिस ने भी शहर के मुख्य मार्ग और शहर के कुछ चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं है. लेकिन ऐसा कंट्रोल रूम रेवाड़ी पुलिस के पास नहीं है . जहाँ बैठकर सीसीटीवी कैमरों के जरिये पुरे शहर पर नजर रखी जा सकें.