हरियाणा सरकार ने इन-सीटू क्रॉप रेजीड्यू मैनेजमेंट स्कीम’ के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र खरीदने वाले किसानों के लिए उनके खरीद-बिल विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर अपलोड करने की अंतिम तिथि को पुन: 2 नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया है, पहले यह तिथि 9 अक्टूबर तक निर्धारित थी।
कृषि विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसान जिन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर 2021 तक जमा करवाए है, वे उक्त स्कीम के तहत लाभ लेने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.agriharyana.gov.in पर उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त स्कीम के बारे में जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय या सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय से अथवा टोल फ्री-नम्बर 18001802117 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।