Home रेवाड़ी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान सोमवार से :...

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान सोमवार से : DIPRO

90
0

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान सोमवार से : DIPRO

हरियाणा सरकार द्वारा सात साल के कार्यकाल के दौरान अंत्योदय को ध्येय मानकर प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए उठाए गए कदमों को आमजन तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से रेवाड़ी जिला में सोमवार, 8 नवंबर से आगामी 8 दिसंबर तक एक माह विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान सात साल बेमिसाल थीम पर आधारित होगा।

 

डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि रेवाड़ी जिले में विभाग की ओर से चलाए जाने वाले  विशेष अभियान का आगाज 8 नवंबर को होगा। 8 नवंबर से 8 दिसंबर तक एक माह चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत विभाग की प्रचार-प्रसार मंडलियों द्वारा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल व डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में लोगों को सरकार की जनकल्याण से जुड़ी नीतियों के बारे में लोक गीतों व भजनों के द्वारा जागरूक किया जाएगा।

 

डीआईपीआरओ ने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान विभाग की भजन मंडलियों द्वारा राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों, नीतियों व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाते हुए जन-जन को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर किया जाएगा और रोजाना हर गांव में शेड्यूल अनुसार विभाग की पार्टी दस्तक देते हुए भजनों व लोक शैली से आमजन को सरकार की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराएगी।

 

उन्होंने बताया कि विभागीय प्रचार मंडलिया लोक परम्परा के मुताबिक पूर्ण ड्रेस पहनकर लोगों के बीच पहुंचेगी और लोगों का सार्थक संदेश देंगी। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी को योजनाबद्ध ढंग से कवर करने के लिए विभाग की ओर से भजन पार्टियों को कार्यक्रम करने हेतु ब्यौरा दिया गया है जोकि रोजाना निर्धारित किए गए गांव में पहुंचकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगी।