गौ तस्करी के मामले रोजाना सामने आ रहे है. गौ भक्त युवा अपनी टीम बना पुलिस के साथ मिलकर गौ तस्करों पर शिंकजा भी कसा रहे है. लेकिन ऐसी घटनाएँ थम नहीं रही है. शनिवार अल सुबह भी गौ तस्कर ट्रक में 15 गौ वंशों को भरकर ले जा रहे थे कि गौ भक्तों से गौ तस्करों का सामना हो गया. जिसके बाद गौ तस्कर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए .
इस मामले में पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीँ ट्रक में ठूंस –ठूंस कर भरे गौवंशों में दो की मौत हो गई . जबकि 13 गौवंशों को गौशाला भिजवाया गया है. आपको बता दें कि बजरंग दल मानेसर,बजरंग दल रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि एक 10 टायर गाड़ी गोवंश भरकर नारनोल साइड से रेवाड़ी होते हुवे मेवात जाएगी.
सूचना सही मान बजरंग दल रेवाड़ी जिला संयोजक गौरव की टीम शैलेंद्र हिंदू पलवल की टीम पाटोदी गो रक्षा दल की टीम,बावल गोरक्षा दल की टीम, देवकी उपचारशाला धारूहेड़ा टीम, हिन्दू युवा वाहिनी टीम, रेवाड़ी, गोरक्षा दल हरियाणा ने मिलकर रेवाड़ी पुलिस के साथ नाकेबंदी की गई और करीब सुबह 4 बजे गाड़ी आती दिखाई दी तो आगे खड़ी टीम ने टायरों में काटे डाल दिये . जिससे गाड़ी के टायर फट गए और पीछा करने के बाद गाड़ी को पकड़ा गया. जिसमे 15 गोवंश थे जिनको प्रदीप डागर की गोशाला रेवाड़ी में छोड़ दिया गया .