सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में मंगलवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी यशेन्द्र सिंह को सचिव की ओर से झंडा बैज लगाकर दिवस का आयोजन किया गया। डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वेच्छा से अंशदान भी सैनिक पेटिका में डाला और आमजन से खुले मन से आर्थिक सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि अमर शहीद के परिजनों तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण तथा पुनर्वास कार्यों के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष की स्थापना की हुई है।
डीसी ने आमजन से अपील की कि वे मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाए जाने वाले सशस्त्र झंडा दिवस पर कोष में स्वेच्छा से योगदान दें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें बहादुर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए और उनके कल्याण के लिए स्थापित कोष में कुछ न कुछ योगदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सीमा की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान करने वाले और सीमा की रक्षा में तैनात रणबांकुरो के सम्मान में हर वर्ष 7 दिसंबर को देशभर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। जिला सैनिक बोर्ड सचिव ले. कर्नल सरिता यादव ने सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से आयोजित गतिविधियों से अवगत कराया।