नववर्ष 2022 रेवाड़ी के लिए कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि ऐसी कई परियोजनाएं रेवाड़ी जिले की है जिनका 2022 में काम पूरा होना है. और कई परियोजनाओं पर काम शुरू होना है. रेवाड़ी जिले का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माजरा – मनेठी एम्स की आधारशिला रखी जा सकती है. क्योंकि एम्स बनाने के लिए सभी अडचने दूर हो चुकी है. और ग्रामीणों से जमीन सरकार अपने हैण्डovऑवर करने की दिशा में काम कर रही है.
वहीँ दूसरी बड़ी परियोजना शहर के बाईपास और रेवाड़ी – नारनौल हाइवे की है. राष्ट्रिय राजमार्ग नम्बर 11 जैसलमेर तक बन रहा है. जिसका करीबन काम पूरा हो चूका है. और शहर के आधे बाईपास का काम भी एनएचएआई ही कर रही है. रेवाड़ी शहर का अधूरा पाईपास होने से लोगों को pपरेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन नए वर्ष में ये काम पूरा होने के बाद बाईपास चालू होने की उम्मीद है.
इसी तरह से रेवाड़ी –पटौदी – गुरुग्राम हाइवे, महेंद्रगढ़ रोड फोरलेन , रेवाड़ी –शाहांजाहपूर रोड for लेन , और इसी रोड पर भाडावास फाटक पर ओवेब्रिज बनने का काम शुरू हो चूका है. रेवाड़ी –बावल रोड फोरलेन होने से रेवाड़ी की तस्वीर बदलने वाली है. हालांकि इन परियोजनाओं पर काम शुरू होना बाकी है. इसी तरह से रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बे में शहर का बाईपास , कोसली का बाईपास का काम शुरू होने की उम्मीद है.
इसी तरह से रेवाड़ी शहर का नया बस स्टैंड और धारूहेड़ा के बस स्टैंड का भी काम शुरू होने की उम्मीद है. इसी तरह से दिल्ली –जयपुर हाइवे पर कापड़ीवास के पास फ्लाओवर और बनीपुर चौक पर फ़्लाइओवेर के निर्माण शुरू होने की उम्मीद है , क्योंकि इन प्रोजेक्ट्स के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है.