Home रेवाड़ी जल जीवन मिशन के तहत रेवाड़ी रूदाक्ष होटल में होगा कार्यशाला का...

जल जीवन मिशन के तहत रेवाड़ी रूदाक्ष होटल में होगा कार्यशाला का आयोजन

70
0

जल जीवन मिशन के तहत रेवाड़ी रूदाक्ष होटल में होगा कार्यशाला का आयोजन

रेवाड़ी  : केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के जल जीवन मिशन के तहत रेवाड़ी रूदाक्ष होटल एंड रिसोर्ट में 10 से 13 जनवरी तक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यशाला के तहत जिला रेवाड़ी की 34 ग्राम पंचायतों के 60 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इन ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि लेंगे ट्रेनिंग में भाग :
चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला की ग्राम पंचायत अलावलपुर, बखापुर, बालियर कलां, बोहतवास अहीर, बूढ़पुर, भुरथल जाट, बीकानेर, बुडाना, चंदनवास, चिल्लहड़, डाबड़ी, देहलावास, डोहकी, गुलाबपुरा, जाडरा, जड़थल, कालूवास, खलीलपुरी, खडग़वास, लाधूवास, लाखनौर, लिसाना, लोधाना, निंगानियावास, नूरपुर, पंचगांव, रालियावास, रामसिंहपुरा, संगवाड़ी, सांझरपुर, सांपली, सुंदोज व भुरथल ठेठर के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। इसके अलावा काकोडिय़ा, खरसानकी, लिसाना, सांझरपुर व बीकानेर में टीमें एक्शन प्लान बनाने के लिए विजिट करेंगी।