रेवाड़ी के लोगों की समस्याओं को देखते हुए और कॉविड की तीसरी लहर का हवाला देते हुए रेवाड़ी डीसी यशेंद्र सिंह ने रेवाड़ी शहर के ट्रेफिक को दौबारा से पहले जैसे करने के निर्देश दिए है. जिला उपायुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब वन-वे नियम को बंद किया जा रहा है. और जनहित में जिला प्रशासन रेवाड़ी ने शहरी यातायात व्यवस्था को लेकर अहम फैसला किया है।
– डीसी यशेन्द्र सिंह ने एसपी सहित सम्बंधित पुलिस अधिकारियों, व्यापारिक संगठन प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत लिया वन वे ट्रैफिक को बंद करने का निर्णय।
– कोरोना थर्ड वेव के मद्देनजर रेवाड़ी सरकुलर रोड पर चल रहे वन वे ट्रैफिक को प्रशासन ने किया बंद।
– अब सरकुलर रोड पर टू वे ट्रैफिक चलेगा नियमित तौर पर।
– कोरोना महामारी के दौर में आपातकालीन स्थिति में नहीं आने दी जाएगी किसी को भी परेशानी।
– डीसी यशेन्द्र सिंह ने दिए निर्देश- पुलिस सरकुलर रोड के हर चौक पर रखेगी यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नजर, नगर परिषद की ओर से की जाएगी पार्किंग व्यवस्था, डीएमसी को अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के दिये निर्देश।
– कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर पहलू पर सक्रियता बरत रहा है।
– डीसी की अपील – मास्क का उपयोग, एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी सहित 15 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति अवश्य वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बनें भगीदार।
– कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करने के लिए जिला प्रशासन कर रहा है आमजन को प्रेरित।