Rewari Corona Update : रेवाड़ी जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज भी जिले में 27 नए पॉजिटिव केस सामने आएं है । अब रेवाड़ी जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 88 हो गई । जिनमें से 4 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।
आपको बता दें कि गुरुवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रेवाड़ी में 23 पॉजिटिव केस सामने आए थे , इससे पहले दिन 19 केस रेवाड़ी में सामने आए थे। पिछले एक सप्ताह से लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। और पिछले दिन दिनों से तो बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे है । जो हम सब के लिए चिंता का विषय है।
जिला प्रशासन बार बार एतिहात बरतने के निर्देश दे रहा है और सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के निर्देश दिए जा रहे है। लेकिन उसका ज्यादा असर ग्राउंड पर नहीं है।