रेवाड़ी के अर्जुन नगर गली नम्बर तीन के रहने वाले दिनेश कुमार ने सरकारी अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें सिर में गहरी चोट है लेकिन उनका सीटी स्कैन नहीं किया जा रहा है. वो अस्पताल में मौजूद है और उसे अस्पताल से लाम्बा यानी अस्पताल में ना होना बताया गया है. इस बारे में पीड़ित ने सिविल सर्जन रेवाड़ी को लिखित शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार के साथ 12 फ़रवरी को मारपीट की गई थी. जिसके बाद 112 नम्बर पर कॉल करके के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने ही दिनेश को रेवाड़ी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया था. दिनेश का आरोप है कि ट्रोमा सेंटर में उसके सिर में टाँके लगाकर पट्टी कर दी गई थी और सीटी स्कैन करने के लिए भी लिखा गया था. लेकिन सीटी स्कैन नहीं किया गया.
उन्होंने ट्रोमा सेंटर के स्टाफ से पूछा तो बताया गया कि आपकी फ़ाइल बंद कर दी गई है. दिनेश ने सिविल सर्जन रेवाड़ी को दी शिकायत में कहा है कि उसे ट्रोमा सेंटर से लाम्बा दिखाया हुआ है. यानी मरीज बीना बताएं कहीं चला गया है.जबकि वो अस्पताल में ही भर्ती है. उन्होंने इस मामले में जाँच के बाद कार्रवाई की मांग की है.